केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अगस्त क्रांति दिवस को ‘भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान प्रसारण की अनकही कहानी’ का विमोचन किया
भारत छोड़ो आंदोलन की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. महेश शर्मा ने 9 अगस्त, 2018 को नई दिल्ली में ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान प्रसारण की अनकही कहानी’’ पुस्तक का विमोचन किया. जाने माने इतिहासकार डॉ. गौतम चटर्जी द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रकाशन विभाग और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के बीच साझेदारी समझौते के तहत संयुक्त रूप से प्रकाशित की गई है.
समारोह में मंत्री महोदय ने डॉ. गुलाब कोठारी द्वारा रचित ‘ज्वैलरी’ और डॉ. सच्चिदानंद द्वारा रचित ‘बनारस के घाट’ नामक दो अन्य पुस्तकों का भी विमोचन किया. समारोह में बोलते हुए मंत्री महोदय ने ऐसी पुस्तकों के जरिए कला, संस्कृति और धरोहर को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की. डॉ. गौतम चटर्जी द्वारा रचित ‘भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान प्रसारण की अनकही कहानी’ शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान पर्दे के पीछे के घटनाक्रमों के बारे में है. यह पुस्तक डॉ. राम मनोहर लोहिया के नेतृत्व में आंदोलन के दौरान हुए गुप्त प्रसारणों का प्रामाणिक लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है.