रोज़गार समाचार
सदस्य बनें @ 530 रु में और प्रिंट संस्करण के साथ पाएं ई- संस्करण बिल्कुल मुफ्त ।। केवल ई- संस्करण @ 400 रु || विज्ञापनदाता ध्यान दें !! विज्ञापनदाताओं से अनुरोध है कि रिक्तियों का पूर्ण विवरण दें। छोटे विज्ञापनों का न्यूनतम आकार अब 200 वर्ग सेमी होगा || || नई विज्ञापन नीति ||

विशेष लेख


अंक संख्या -08, 21-27 मई ,2022

प्रकाशन विभाग में योग कार्यशाला का आयोजन

13 मई, 2022 को सूचना भवन, नई दिल्ली में प्रकाशन प्रभाग मुख्यालय में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की 75 दिनों के काउंटडाउन का एक हिस्सा था. अन्य सभी मंत्रालय/विभाग भी आईडीवाई के काउंटडाउन में हिस्सा ले रहे हैं.

योग कार्यशाला आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के विशेषज्ञों श्री दलीप कुमार और सुश्री प्रीति जोशी के नेतृत्व में संपन्न हुई. प्रकाशन विभाग मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यशाला में शामिल हुए तथा क्षेत्रीय कार्यालय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला में शामिल हुए.