प्रकाशन विभाग में योग कार्यशाला का आयोजन
13 मई, 2022 को सूचना भवन, नई दिल्ली में प्रकाशन प्रभाग मुख्यालय में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) की 75 दिनों के काउंटडाउन का एक हिस्सा था. अन्य सभी मंत्रालय/विभाग भी आईडीवाई के काउंटडाउन में हिस्सा ले रहे हैं.
योग कार्यशाला आयुष मंत्रालय के मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) के विशेषज्ञों श्री दलीप कुमार और सुश्री प्रीति जोशी के नेतृत्व में संपन्न हुई. प्रकाशन विभाग मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यशाला में शामिल हुए तथा क्षेत्रीय कार्यालय वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला में शामिल हुए.