रोज़गार समाचार अब आपके लिए ई-संस्करण में भी उपलब्ध है. यह हमारे ग्राहकों द्वारा काफी समय से की जा रही मांग को पूरा करेगा. ई-संस्करण हमारे सभी नियमित ग्राहकों को नि:शुल्क उपलब्ध किया जा रहा है. आप ई-संस्करण प्रत्येक शनिवार को देख सकते हैं. हमारी वेबसाइट www.employmentnews.gov.in/www.rojgarsamachar.gov.in
देखें और अपनी सुविधा के अनुसार रोज़गार समाचार किसी भी समय तथा कहीं भी पढ़ सकते हैं ।
ई-संस्करण कैसे देखें
1. लिंक ई-संस्करण (e-version) पर क्लिक करें ।
2. सबसे पहले अपना लॉगइन नाम एवं पासवर्ड टाइप करें (आपकी ग्राहक संख्या ही आपकी लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड होगा) (कृपया नोट कर लें कि लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड कोई विशेष प्रकार का कैरेक्टर/बीच में खाली स्थान (Space) नहीं होगा) उदाहरण के लिए यदि आपकी ग्राहक संख्या- AA/1111 है तो अपनी लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड केवल AA1111 के रूप में टाइप करें)