रोज़गार परामर्श
 
  
गेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें

बहुत से छात्रों को यह जानकारी नहीं होगी कि देश में ऐसे कई संस्थान हैं जो विभिन्न विषय क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करते हैं, गेट परीक्षा में सफल होने वालों के लिए देश में विभिन्न इंजीनियरी कॉलेजों/संस्थानों में इंजीनियरी/प्रौद्योगिकी /वास्तुकला/फार्मेसी में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति/सहायता-वृत्ति उपलब्ध होती है। कुछेक इंजीनियरी कॉलेज/संस्थानों में तो गेट को, यहां तक कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी एक अनिवार्य योग्यता के रूप में विनिर्दिष्ट किया जाता है। उम्मीदावर को उस संबंधित संस्थान से अंतिम चयन तथा छात्रवृत्ति/सहायतावृत्ति प्रदान किए जाने की प्रक्रिया का पता लगाना अपेक्षित होता है जिसमें वह प्रवेश चाह रहा है। इंजीनियरी विषयो में गेट क्वालीफाइड उम्मीदवार सीएसआईआर प्रयोगशलाओं में कनिष्ठ अनुसंधान अध्येतावृत्ति प्रदान किए जाने के लिए भी पात्र होंगे।
गेट क्या है?
इंजीनियरी में स्नातक अभिरुचि परीक्षा (गेट) एक अखिल भारतीय परीक्षा है जिसका आयोजन और संचालन गेट समिति द्वारा देश भर में स्थित आठ अंचलों में किया जाता है। समिति में भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलौर तथा सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के संकाय सम्मिलित होते हैं और यह राष्ट्रीय समन्वयबोर्ड-गेट, शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से इस परीक्षा का आयोजन करती है।
उद्देश्य
इस परीक्षा का उद्देश्य देश में स्नातकपूर्ण इंजीनियरी शिक्षा के सामान्यीकरण के लिए आधार तय करने के वास्ते राष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरी, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला तथा फार्मेसी में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश हेत उत्कृष्ट तथा प्रेरक उम्मीदवारों की पहचान करना है।
हमें गेट परीक्षा क्यों देनी चाहिए
१. एम.टेक डिग्री से विशेषज्ञता हासिल होती है तथा ऐसे कुछेक क्षेत्रों में अधययन में विस्तार होता है जिनसे पी.एचडी तक पहुंचा जा सकता है। उन व्यक्तियों के लिए एम.टेक डिग्री सर्वश्रेष्ठ विकल्प है जो शैक्षणिक संस्थानों/अनुसंधान एवं विकास केंद्रों में संकाय/ अनुसंधान से जुड़े पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
परीक्षा संबंधी विवरण
१. ३ घण्टे की अवधि की एकल पेपर की परीक्षा होती है तथा सामान्यतः भाग क' (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में ७५ अंकों के प्रश्न होते हैं तथा भाग ख' में (तर्क्रकृति के) ७५ अंकों के प्रश्न होते हैं। कुल १५० अंक।
२. आपको गेट विवरणिका में उल्लिखित पाठ्यक्रम के अनुरूप विषय और अध्ययन का विकल्प देना होगा।
३. इसमें आपकी रुचि के अनुरूप कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा इंस्ट्रन्नमेंटेशन इंजीनियरिंग विषय हो सकते हैं। गणित,भौतिकी आदि जैसे अन्य विषय भी हो सकते हैं।
४. गेट में सफल उम्मीदवारों के परिणाम में अखिल भारतीय रैंक निर्धारित किया जाता है तथा प्रतिशतता स्कोर का उल्लेख होता है। उदाहरण के लिए ९९ के प्रतिशतता स्कोर का अर्थ है आप गेट में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में सबसे ऊपर रहने वाले १० उम्मीदवारों की श्रेणी में हैं।
५. ७० प्रतिशतता वाले उम्मीदवारों को कोई स्कोर कार्ड प्राप्त नहीं होता।
६. गेट स्कोर २ वर्ष के लिए वैध होता है। यदि आप पूर्व के स्कोर से संतुष्ट नहीं हैं तो पुनः गेट परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं तथा नये स्कोर का (यदि पहले वाले से बेहतर होगा) प्रयोग प्रवेश के उद्देश्य से किया जाएगा।
परीक्षा के उपरांत अगला कदम क्या है
१. गेट परिणाम प्रकाशित होने के बाद छात्रों को अपना आवेदन-पत्र प्राप्त करने के लिए संस्थान विशेष से संपर्क करना चाहिए।
२. संस्थान एम.टेक में प्रवेश संबंधी सूचनाएं प्रमुख समाचार-पत्रों में पहली अप्रैल से जुलाई के अंत तक प्रकाशित करते हैं। लेकिन कुछ संस्थान विज्ञापन नहीं देते तथा छात्रों को स्वयं फार्म प्राप्त करने होते हैं।
३. आवेदन-प्रपत्रों में आपको अन्य विवरण के साथ अपने गेट स्कोर का उल्लेख करना होगा।
४. संबंधित संस्थान में प्रवेश के उद्देश्य से लिखित परीक्षा और/या साक्षात्कार का आयोजन कर सकते हैं।
५. व्यवहार नियम : यदि कम्प्यूटर विज्ञान में आपका गेट स्कोर ९६ प्रतिशतता या अधिक का है तो आप आईआईटीज हेतु प्रयास कर सकते हैं, यदि यह ८५-९६ प्रतिशतता के बीच है तो आप प्रमुख क्षेत्रीय इंजीनियरी कॉलेजों, जादवपुर, शिबपुर, रुड़की आदि के लिए आवेदन करें और यदि ८५ से भी कम है तो आपको उपयुक्त संस्थान की तलाश करनी होगी।
छात्रवृत्ति
एम.टेक की पढ़ाई के दौरान आपको भारत सरकार द्वारा ५००० रु. प्रति माह की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। यह राशि पुस्तकों की खरीद सहित ठहरने आदि के खर्च के लिए पर्याप्त होगी। छात्रवृत्ति का पूरी १८ माह की एम.टेक अवधि में भुगतान किया जाता है।
विशेष
हम अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ तृतीय वर्ष के छात्रों को भी गेट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, क्योंकि :-
क. गेट स्कोर २ वर्ष के लिए वैध है।
ख. ५वें सेमेस्टर तक सामान्यतः गेट के लिए अपेक्षित पाठ्यक्रम पूरा हो जाता है।
गेट का स्वरूप
गेट २००८ परीक्षा में ३ घण्टे की अवधि का एकल पेपर होगा जिसके अधिकतम १५० अंक होंगे। गेट २००८ का प्रश्न-पत्र पूर्णतः वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा। उम्मीदवारों को वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिका (ओआरएस) पर प्रत्येक प्रश्न के सामने उपयुक्त गोले को गहरा करते हुए सही विकल्प को चिहनित करना होगा। गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक दिए जाएंगे। यह कटौती आबंटित अंकों का
२५० % होगी। उम्मीदवारों को नीचे वर्णित पेपरों में से किसी एक को चुनना होगा :

पेपर कोड
एओरोस्पेस इंजीनियरी एई
कृषि इंजीनियरी एजी
वास्तुकला तथा नियोजन एआर
सिविल इंजीनियरी सीई
रासायनिक इंजीनियरी सीई
कम्प्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरी सीएस
रसायन विज्ञान सीवाई
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरी ईसी
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरी ईई भूविज्ञान जीजी
एवं भूभौतिकी
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरी आईई
सूचना प्रौद्योगिकी आईटी
गणित एमए
यांत्रिक इंजीनियरिंग एमई
खनन इंजीनियरी एमएन
धातुकर्मीय इंजीनियरी एमटी
भौतिकी पीएच
उत्पादन एवं औद्योगिक इंजीनियरी पीआई
औषधि विज्ञान पीवाई
टेक्सटाइल इंजी. एवं फाइबर टीएफ
इंजीनियरी विज्ञान एक्सई
जीवन विज्ञान एक्सएल


एक्सई और एक्सएल पेपर सामान्य प्रकृति के हैं इसके निम्नलिखित भाग
होंगे :

इंजीनियरी विज्ञान (एक्सई)

विषय कोड
इंजी. गणित (अनिवार्य) (ए)
कम्प्यूटेशनल विज्ञान (बी)
इलेक्ट्रिकल विज्ञान (सी)
फ्ल्युड मैकेनिक्स (डी)
मैटीरियल्स विज्ञान (ई)
सोलिड मैकेनिक्स (एफ)
थर्मोडायनामिक्स (जी)
पॉलीमर साइंस तथा इंजीनियरिंग (एच)
जीवन विज्ञान (एक्सएल)

विषय कोड
खाद्य प्रौद्योगिकी (आई)
रसायन विज्ञान (अनिवार्य) (जे)
जैव-रसायन विज्ञान (के)
जैव-प्रौद्योगिकी (एल)
वनस्पतिशास्त्र (एम)
सूक्ष्मजीव विज्ञान (एन)
प्राणिविज्ञान (ओ)

एक्सई या एक्स-एल पेपरों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को तीन भागों के उत्तर देने होते हैं, एक्सई और एक्सएल में क्रमशः भाग (ए) और (एच) अनिवार्य हैं। उम्मीदवार संगत पेपरों के
तहत वर्णित शेष भागो में से कोई भी अन्य दो का चुनाव कर सकते हैं। उपयुक्त पेपर का चुनाव करना उम्मीदवार की जिम्मेदारी होती है। हालांकि स कुछ दिशा-निर्देश नीचे दिए जा रहे हैं :
उम्मीदवारों के लिए अपनी अर्हक डिग्री के विषय क्षेत्र के अनुरूप पेपर में उपस्थित होना अपेक्षित होता है। लेकिन उम्मीदवार प्रवेश देने वाले संस्थान के पात्रता मानदण्डों को ध्यान में रखते हुए
अपनी प्रवेश योजना के अनुरूप पेपर का चुनाव कर सकते हैं।
अनुदेश : आवेदन-पत्र (विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षरित) जो कि ऑन-लाइन आवेदन-पत्र भरते समय जनरेट होता है, के साथ मूल कार्य-विवरण पर्ची, अजा/अजजा या निशक्तता प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुए आयोजक अध्यक्ष, गेट-२००७, आईआईटी, कानपुर, कानपुर-२०८०१६ को भेजें। याद रखें कि आपको आवेदन-पत्र पर हल्की पृष्ठभूमि के साथ हाल का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ अहस्ताक्षरित) चिपकाना है। भुगतान डिमाण्ड ड्राफ्ट के जरिए किया जा सकता है (सामान्य श्रेणी के लिए ९०० रु. तथा अजा/अजजा श्रेणी के लिए ४०० रु.) ड्राफ्ट कानपुर में देय किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा अध्यक्ष गेट, आईआईटी कानपुर के पक्ष में बनवाया जाना चाहिए। डिमाण्ड ड्राफ्ट के जरिए भुगतान करने की स्थिति में आवेदन-पत्र के साथ कृपया मूल डिमाण्ड ड्राफ्ट (एटीएम ट्रांजेक्शन स्लिप की बजाए) सीधे अध्यक्ष गेट, आईआईटी कानपुर, कानपुर-२०८०१६ को भेजें। अन्य संलग्नक, जैसा
कि ऊपर बताया गया है, भी भेजें।
महत्पूर्ण तिथियां :
स्कोर कार्ड केवल सफल उम्मीदवारों को ही भेजा जाएगा। असफल उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। सूचना विवरणिका और आवेदन-पत्र बुधवार-२० सितंबर, २००८ बिक्री शुरू होने की तिथि/ऑन लाइन आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना शुरू होगा सूचना विवरणिका गेट कार्यालयों से बैंक काउण्टरों से गेट कार्यालय और आवेदन-पत्र डाक से सोमवार-३० काउण्टरों से जारी करने की बृहस्पतिवार २००८ सोमवार १९ अक्तूबर, ३० अक्तूबर, २००८
अंतिम तिथि :-
ऑन लाइन सोमवार-३० अक्तूबर, २००८
आवेदन-पत्र
प्रस्तुत किया
जाना (वेबसाइट शुक्रवार-३ नवंबर, २००८
बंद होगी)
विभिन्न गेट
कार्यालयों में शुक्रवार-३ नवंबर, २००८
पूर्ण किए गए
ऑफलाइन आवेदन-पत्र
प्राप्त करना
आईआईटी कानपुर में पूर्ण
किए गए ऑन लाइन आवेदन-पत्र
प्राप्त करना
संबंधित संस्थानों सोमवार-२२ जनवरी, २००९
द्वारा प्रवेश कार्ड
डिस्पैच करने की अंतिम तिथि
परीक्षा की तिथि रविवार-११ फरवरी, २००९
परिणाम की घोषणा बृहस्पतिवार-१५ मार्च, २००९

परीक्षा अंचल और उनके पते :
परीक्षा संबंधित अंचल के गेट टेलीफोन, फैक्स और ईमेल
शहर अध्यक्ष का पता
अंचल १ अध्यक्ष, गेट फोन : ०८०-२२९३२३९२

भारतीय विज्ञान संस्थान, फैक्स : ०८०-२३६०१२२७
बंगलौर-५६००१२

अंचल २
अध्यक्ष, गेट फोन : ०२२-२५७६७०६८
भारतीय प्रौद्योगिकी फैक्स : ०२२-२५७२३७०६
संस्थान पवई,
मुंबई-४०००७६

अंचल ३ अध्यक्ष, गेट फोन : ०११-२६५९१७४९
भारतीय प्रौद्योगिकी फैक्स : ०११-२६५८१५७९
संस्थान, हौज खास
नई दिल्ली-११००१६
अंचल ४ अध्यक्ष, गेट फोन : ०३६१-२५८२७५१
भारतीय प्रौद्योगिकी
संस्थान, गुवाहाटी-७८१०३९ फैक्स : ०३६१-२६९०७८९

अंचल-५ अध्यक्ष गेट फोन : ०५१२-२५९७४१२
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,
कानपुर-२०८०१६ फैक्स : ०५१२-२५९०९३२

अंचल-६ अध्यक्ष, गेट फोन : ०३२२२-२८२०९१
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,
खड़गपुर-७२१३०२ फैक्स : ०३२२२-२७८२४३
अंचल-७ अध्यक्ष, गेट फोन : ०४४-२२५७८२००
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
मद्रास, चेन्नई-६०००३६ फैक्स : ०४४-२२५७८२०४

अंचल-८ अध्यक्ष, गेट फोन : ०१३३२-२८४५३१
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,
रुड़की-२४७६६७ फैक्स : ०१३३२-२८५७०७


  

संपर्क करें | सूचना | सदस्यता | स्थान | RTI

Copyright 2008, Rozgar Samachar, All Rights Reserved