भारतीय सेना में कॅरिअर
भारतीय सेना भारतीय सशस्त्र बलों की तीन सेवाओं में से सबसे बड़ी है. भारतीय सेना का आदर्श वाक्य ''स्वयं से पहले सेवा है. भारतीय सेना का, युद्ध के मैदान में और राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए वीरता और सर्वोच्च बलिदानों का एक समृद्ध इतिहास है. इसने विश्व स्तर पर कई सफल लड़ाइयां लड़ी हैं और यह संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक है. भारतीय सेना में भर्ती जाति, धर्म, वर्ग, समुदाय और लिंग के भेदभाव के बिना सभी नागरिकों के लिए खुली है. भारतीय सेना युवाओं को कमीशन्ड अधिकारी या अधिकारी रैंक से नीचे के व्यक्ति (पीबीओआर) के रूप में शामिल होने के लिए कई तरह के विकल्प प्रदान करती है. आठवीं कक्षा पास उम्मीदवारों के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए इसमें रोज़गार के अवसर मौजूद हैं. भारतीय सेना युवाओं को लड़ाकू, लड़ाकू समर्थन शाखाओं या सेवाओं में शामिल होने का अवसर प्रदान करती है.
कमीशन अधिकारी के रूप में कॅरिअर
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रविष्टियों, गैर यूपीएससी प्रविष्टियों, सेवा प्रविष्टियों और विभागीय प्रविष्टियों के तहत एक अधिकारी के रूप में कॅरिअर के अवसर उपलब्ध हैं. इसमें स्थायी कमीशन प्राप्त (पीसी) अधिकारी या शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) अधिकारी के रूप में तकनीकी और गैर-तकनीकी -दोनों श्रेणियों में शामिल होने के विकल्प उपलब्ध है.
यूपीएससी प्रविष्टियां
· राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) (10 + 2)
· भारतीय सैन्य अकादमी (डायरेक्ट एंट्री)
· एसएससी (गैर तकनीकी) - पुरुष और महिला
गैर यूपीएससी प्रविष्टियां
· तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) (10 + 2)
· तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम (टीजीसी)
· अल्प सेवा कमीशन (तकनीकी) - पुरुष और महिला
· अल्प सेवा कमीशन (एनसीसी स्पेशल) - पुरुष और महिला
· अल्प सेवा कमीशन (जज एडवोकेट जनरल) - पुरुष और महिला
· विश्वविद्यालय प्रवेश योजना (यूईएस)
· सेना शिक्षा कोर (एईसी)
सेवा प्रविष्टियां : ये प्रविष्टियां पहले से सेवारत सैनिकों के लिए खुली हैं.
· आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) : यह प्रविष्टि तीन सेवाओं (भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना) के सेवारत सैनिकों के लिए खुली है),
· स्थायी कमीशन (एसएल).
· विशेष कमीशन प्राप्त अधिकारी (एससीओ),
विभागीय प्रविष्टियां : ये प्रविष्टियां निम्नलिखित सेवाओं हेतु खुली हैं :
· रिमाउंट एंड वेटरनरी कोर (आरवीसी).
· प्रादेशिक सेना (टीए).
· सेना पोस्टल सर्विस (एपीएस)
· आर्मी मेडिकल कोर.
चयन प्रक्रिया : यूपीएससी प्रविष्टियों के लिए, यूपीएससी के तत्वावधान में अधिसूचना 12 महीने पहले प्रकाशित की जाती है. उम्मीदवार सीधे यूपीएससी को आवेदन करते हैं और यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. यूपीएससी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की सूची प्राप्त होने पर सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार का आयोजन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ रिक्रूटिंग (डीजी आरटीजी) के तत्वावधान में चार सेवा चयन केंद्रों में से किसी एक में किया जाता है. अंतिम मैरिट सूची लिखित और एसएसबी अंकों के आधार पर तैयार की जाती है और जो उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा में फिट पाए जाते हैं उन्हें मैरिट और रिक्ति के अनुसार कार्य ग्रहण-पत्र दिए जाते हैं.
गैर-यूपीएससी प्रविष्टियों के लिए, भर्ती अधिसूचना महानिदेशालय के तत्वावधान में छह से आठ महीने पहले प्रकाशित की जाती है. आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आमंत्रित किए जाते हैं. कट ऑफ प्रतिशत के आधार पर लघु सूचीबद्ध उम्मीदवारों को तब सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) में आने के लिए निर्देशित किया जाता है. साक्षात्कार सेवा चयन केंद्रों पर आयोजित किया जाता है. मैरिट सूची एसएसबी में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है और जो उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा में फिट पाए जाते हैं उन्हें मैरिट और रिक्ति के अनुसार कार्य ग्रहण पत्र दिए जाते हैं.
विभिन्न विभागीय प्रविष्टियों के लिए, संबंधित क्षेत्र निदेशालयों द्वारा आवेदनपत्र आमंत्रित किए जाते हैं. वे उनकी जांच तथा संकलन करते हैं और आवेदन पत्र एसएसबी साक्षात्कार के संचालन के लिए डीजी आरटीजी को भेजा जाता है. अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए एसएसबी अंक अंतिम मैरिट सूची तैयार करने के लिए संबंधित लाइन निदेशालय को वापस भेज दिए जाते हैं.
एसएसबी साक्षात्कार
डीजी, आरटीजी के तत्वावधान में कुल चार सेवा चयन केंद्र हैं, जो प्रयागराज, भोपाल, बेंगलुरु और कपूरथला में हैं. डीजी आरटीजी में बैच प्लानिंग के बाद, उम्मीदवारों को 15 दिनों से लेकर एक महीने के नोटिस दिए जाते हैं कि वे किसी भी चयन केंद्र पर एसएसबी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों. चयन केंद्र में प्रक्रिया निम्नानुसार पांच दिनों की होती है :-
प्रथम चरण
दिन 1 - आगमन, प्रलेखन, प्रारंभिक उद्बोधन, स्टेज 1 टेस्ट और स्टेज 2 के लिए अनुशंसित नहीं किए गए उम्मीदवारों की वापसी.
चरण 2
· दिन 2 - मनोवैज्ञानिक परीक्षण और साक्षात्कार
· दिन 3 - जीटीओ-1 कार्य और साक्षात्कार
· दिन 4 - जीटीओ -2 कार्य और साक्षात्कार
· दिन 5 - बोर्ड कॉन्फरेंस, परिणामों की घोषणा, सफल उम्मीदवारों के प्रलेखन कार्य.
चिकित्सा परीक्षा: स्थानीय मेडिकल अस्पताल में पांच से छह दिनों की अवधि का विशेष मेडिकल बोर्ड (एसएमबी) आयोजित किया जाता है. अनफिट उम्मीदवार एसएमबी से सात दिनों के भीतर अपील मेडिकल बोर्ड (एएमबी) के लिए अनुरोध कर सकते हैं और नामित कमांड अस्पतालों में अपना एएमबी पूरा कर सकते हैं. एएमबी द्वारा अयोग्य घोषित किए गए उम्मीदवार एएमबी के 24 घंटों के भीतर निष्कर्षों को चुनौती दे सकते हैं और समीक्षा मेडिकल बोर्ड (आरएमबी) का आवेदन कर सकते हैं. आरएमबी के लिए आवेदन चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (डीजीएएफएमएस) को भेजे जाते हैं, जहां आर्मी अस्पताल (आरएंडआर) नई दिल्ली और सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे में संचालित किए जाने वाले आरएमबी देने का निर्णय लिया जाता है.
ज्वाइनिंग अनुदेश जारी करना : डीजी, आरटीजी में मैरिट लिस्टेड उम्मीदवारों की विस्तृत डोजियर जांच की जाती है.
सभी पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित प्री-कमिशनिंग ट्रेनिंग अकादमियां (पीसीटीए) यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला (पुणे), अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (चेन्नै), अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (गया) और भारतीय सैन्य अकादमी (देहरादून) में प्रशिक्षण के लिए रिपोर्ट करने के लिए अनुदेश जारी किए जाते हैं.
विभिन्न प्रविष्टियों के लिए पात्रता मानदंड डीजी आरटीजी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
ऑफिसर रैंक से नीचे व्यक्ति (जेसीओ / ओआर) के रूप में कॅरिअर
भारतीय सेना युवाओं को जेसीओ/ओआर श्रेणियों में जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) और अन्य रैंक (ओआर) के रूप में शामिल होने के लिए कई अवसर प्रदान करती है. अब महिला उम्मीदवारों को कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) में शामिल होने के लिए पीबीओआर श्रेणी में भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर भी विद्यमान है. जेसीओ/ओआर श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न प्रविष्टियां निम्नानुसार हैं:-
· सोल्जर जनरल ड्यूटी (जीडी)
· सैनिक जीडी (महिला सीएमपी)
· सोल्जर टेक्नीकल (टेक)
· सोल्जर टेक्नीकल (टेक) एविएशन एम्यूनीशन एग्जामिनर.
· सोल्जर क्लर्क
· सोल्जर स्टोर कीपर टेक्नीकल (एसकेटी)
· सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (एनए) और सैनिक वेटेनरी (वेट)
· सैनिक फार्मासिस्ट
· सैनिक ट्रेड्समैन (8 वीं कक्षा पास और 10 वीं कक्षा पास)
· हवलदार सर्वेयर ऑटो कार्टोग्राफर (सैक)
· हवलदार सेना शिक्षा कोर (एईसी)
· जेसीओ धार्मिक शिक्षक (आरटी)
· जेसीओ कैटरिंग
भर्ती संगठन और प्रक्रिया
· भारतीय सेना में 47 रेजिमेंटल केंद्रों (आरसी) के अलावा 11 क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय (जेडआरओ), दो गोरखा भर्ती डिपो (जीआरडी), एक स्वतंत्र भर्ती कार्यालय (आईआरओ) और 59 सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) हैं, जो उम्मीदवारों की अपने संबंधित क्षेत्रों में भर्ती करते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए रैलियों का आयोजन किया जाता है प्रत्येक जिले के उम्मीदवारों को रेजिमेंटल सेंटरों द्वारा भर्ती के अलावा प्रत्येक वर्ष एक भर्ती रैली में भाग लेने का मौका मिले.
· भर्ती डीजी आरटीजी के तत्वावधान में खुली रैली प्रणाली के माध्यम से की जाती है. प्रक्रिया डीजी आरटीजी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.inपर उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकरण कराने और विशेष भर्ती रैली के लिए आवेदन करने से प्रारंभ होती है.
· उम्मीदवारों को भर्ती रैली के संचालन से पहले लगभग 45 दिनों के अंदर ऑनलाइन पंजीकरण करने की अनुमति है.
· एआरओ उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करते हैं जो अपना ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया पूरी करते हैं. रैली स्थल पर उम्मीदवारों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग, दस्तावेज जांच, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप और चिकित्सा परीक्षा की जाती है.
· जो उम्मीदवार रैली स्थल पर फिट घोषित किए जाते हैं, उन्हें उसके बाद निर्धारित स्थान पर लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होता है और अंतिम मैरिट सूची तैयार की जाती है. चयनित उम्मीदवारों को संबंधित एआरओ द्वारा मूल सैन्य प्रशिक्षण के लिए संबंधित रेजिमेंटल केंद्रों में भेज दिया जाता है.
विभिन्न प्रविष्टियों के लिए पात्रता मानदंड डीजी आरटीजी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देखे जा सकते हैं.
(स्रोत : रक्षा मंत्रालय)
(चित्र: भारतीय सेना)